फतेहाबाद/आगरा: शुक्रवार को उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जे.जे. मुनीर एवं जिला न्यायाधीश संजय कुमार मलिक, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मृत्युंजय श्रीवास्तव फतेहाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने प्रस्तावित अपर जिला एवं सत्र न्यायालय (एडीजे कोर्ट) की भूमि का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों न्यायाधीशों ने अधिवक्ताओं से संवाद कर उनकी समस्याएं और सुझाव सुने।
निरीक्षण के अवसर पर बार एसोसिएशन द्वारा दोनों न्यायाधीशों का जोरदार स्वागत किया गया। बार एसोसिएशन ने ज्ञापन सौंपते हुए मांग रखी कि एडीजे कोर्ट का निर्माण बादशाही बाग परिसर के भीतर ही कराया जाए, जिससे न्यायिक कार्यों में सुगमता बनी रहे।
इस पर जिला न्यायाधीश संजय कुमार मलिक ने अधिवक्ताओं को पूर्ण आश्वासन दिया कि एडीजे कोर्ट की स्थापना बादशाही बाग परिसर के अंदर ही की जाएगी। आश्वासन मिलते ही अधिवक्ताओं ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया।
इस अवसर पर जूडिशियल मजिस्ट्रेट कृष्ण मोहन पांडेय, एसडीएम स्वाति शर्मा, तहसीलदार बबलेश कुमार,एसीपी अनिल कुमार, अमीषा, इंस्पेक्टर तरुण धीमान सहित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। वहीं अधिवक्ताओं में जयपाल सिंह, देवेंद्र गुर्जर, धर्मसिंह राजपूत, हरी सिंह अरनोटिया, सुरेंद्र कुमार पैगोरिया, सत्यवीर सिंह, निरंजन सिंह, महेश पाठक, दिनेश कुमार शर्मा, उमाशंकर शर्मा,देवेंद्र कुशवाहा, रामबाबू वर्मा, मनोज परिहार सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





