गुरसरां/(झांसी। बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चल रहे मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत सोमवार को खैर इंटर कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपनिरीक्षक महेंद्र भदौरिया,कांस्टेबल प्रतिभा व हेमलता ने छात्राओं को आत्मरक्षा,कानून और सुरक्षा से जुड़े विषयों पर विस्तार से जानकारी दी।
इस दौरान छात्राओं को बताया गया कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग करें। साथ ही साइबर क्राइम से बचाव के लिए सतर्क रहने की नसीहत दी गई। छात्राओं को समझाया गया कि सोशल मीडिया पर अनजान व्यक्तियों से बातचीत न करें, संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और किसी भी तरह की परेशानी आने पर तत्काल पुलिस की मदद लें।
वक्ताओं ने कहा कि बेटियां अब किसी भी स्थिति में डरें नहीं बल्कि जागरूक होकर अपने अधिकारों का इस्तेमाल करें। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं ने भी सुरक्षा संबंधी सवाल पूछे,जिनका अधिकारियों ने समाधान दिया।
- रिपोर्ट – रोहित साहू