मथुरा। श्री चंद्र विद्याश्रम विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस का पर्व हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावनाओं के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक विवेक रावत द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। इस अवसर पर बाल कलाकारों ने देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य, गीत और नाट्य प्रस्तुति देकर उपस्थित जनों का मन मोह लिया। विद्यालय परिसर “वंदे मातरम” और “भारत माता की जय” के नारों से गूंज उठा। कार्यक्रम में समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं अभिषेक रावत की विशेष उपस्थिति रही। निदेशक विवेक रावत ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें अपने महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद कर राष्ट्रहित में योगदान देने की प्रेरणा देता है।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

Exit mobile version