फतेहाबाद (आगरा)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय फतेहाबाद में सोमवार को स्वीप (सिस्टेमैटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) कार्यक्रम के अंतर्गत वोटर हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एसडीएम स्वाति शर्मा ने फीता काटकर वोटर हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण में युवाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। युवा मतदाता देश का भविष्य तय करते हैं, इसलिए उन्हें अपने मताधिकार के प्रति जागरूक और जिम्मेदार बनना होगा।
तहसीलदार फतेहाबाद बबलेश कुमार ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमें अपने मत की शक्ति को पहचानना चाहिए, क्योंकि एक-एक वोट देश की दशा और दिशा बदलने की क्षमता रखता है। नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार ने अधिक से अधिक मतदान को लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक बताया।
स्वीप कोऑर्डिनेटर संजय शर्मा ने फॉर्म-06, फॉर्म-07 एवं फॉर्म-08 की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। मतदाता साक्षरता क्लब प्रभारी डॉ. राजधारी यादव ने भारत के लोकतांत्रिक इतिहास पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अरूणा त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं से स्वयं जागरूक बनने के साथ समाज को भी जागरूक करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन समाजशास्त्र विभाग के नवीन कुमार ने किया।
संवाददाता -सुशील गुप्ता





