📍समाचार सार
खेरागढ़ में नगर पंचायत चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने रविवार को पुल आश्रम पर भगवान परशुराम प्रवेश द्वार का भव्य लोकार्पण किया। इस मौके पर सैकड़ों ब्राह्मण समाज के लोग मौजूद रहे। चेयरमैन ने कहा कि “भगवान परशुराम सनातन संस्कृति के प्रतीक हैं और यह द्वार ब्राह्मण समाज के सम्मान का प्रतीक बनेगा।” समारोह में समाज के लोगों को साफा पहनाकर और भगवान परशुराम की तस्वीर भेंटकर सम्मानित किया गया। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मोहम्मद रजा और अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
• चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने किया भव्य उद्घाटन, सैकड़ों ब्राह्मणों ने दर्ज कराई उपस्थिति
• भगवान परशुराम की प्रतिमा और साफा पहनाकर सम्मानित किए गए समाज के लोग
रिपोर्ट 🔹 गोविन्द पाराशर
खेरागढ़ (आगरा)। नगर पंचायत चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने रविवार को पुल आश्रम पर भव्य समारोह में भगवान परशुराम प्रवेश द्वार का लोकार्पण किया। इस ऐतिहासिक मौके पर सैकड़ों ब्राह्मण समाज के लोगों ने एकजुट होकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और समारोह को यादगार बना दिया।

चेयरमैन सुधीर गर्ग ने फीता काटकर प्रवेश द्वार का उद्घाटन किया और कहा—
“भगवान परशुराम सनातन संस्कृति के प्रतीक हैं। उनका जीवन हर वर्ग के लिए प्रेरणादायी है। यह प्रवेश द्वार ब्राह्मण समाज के सम्मान और गरिमा का प्रतीक बनेगा।”
कार्यक्रम में चेयरमैन ने ब्राह्मण समाज के लोगों को साफा पहनाकर और भगवान परशुराम की तस्वीर भेंटकर विशेष रूप से सम्मानित किया।
समारोह के दौरान नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मोहम्मद रजा, समस्त सदस्य और बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे। इस लोकार्पण कार्यक्रम ने नगर में सामाजिक एकता और सम्मान का नया संदेश दिया।
