जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई संपन्न।


ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करते हुए सुधारात्मक कार्य सुनिश्चित करे।

मथुरा। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह जी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई संपन्न। बैठक में दिनांक 16 दिसंबर 2025 को यमुना एक्सप्रेस-वे के माइल स्टोन 127 पर घटित दुर्घटना के दृष्टिगत जनपद में स्थित समस्त रोड़ ऑनिंग एजेंसियों को दुर्घटना रोकने हेतु आवश्यक कदम उठाये जाने के दिशा-निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता को निर्देश दिये कि कोहरे को देखते हुए अत्यधिक दुर्घटना होने वाले मार्गों पर तत्काल डिवाइडर / पेड़ो पर रिफ्लेक्टर लगाये जाये तथा कैट आई भी लगायी जाये।
           जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि एक्सप्रेस-वे एवं नेशनल हाईवे पर कोहरे के दृष्टिगत निरंतर अनाउंसमेंट करते रहे। कोहरे में धीमी गति से वाहन चलाने हेतु वाहन चालकों को जागरूक करे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि नियमित दूरी में साइन बोर्ड स्थापित करे, जिसमें सावधानी से चलने, मोबाइल का प्रयोग न करे, सीट बेल्ट लगाने, धीमी गति से चले, स्पीड लिमिट का पालन करने आदि हेतु दिशा सूचक चिन्ह लगाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि अधिक कोहरे में 8 से 10 गाड़ियों को एक साथ चलने हेतु प्रोत्साहित करे।
           जिलाधिकारी ने यीडा, परिवहन, एन०एच०ए०आई तथा पी०डब्लू०डी० के अधिकारियों को युमना एक्सप्रेस-वे पर स्थित राया कट पर इंटरलूप बनाये जाने तथा बिना किसी पूर्व जानकारी के कट बंद न करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा एन०एच०ए०आई० के अधिकारियों को एन०एच० 19 पर स्थित समस्त 19 ब्लैक स्पॉट्स पर सुधारात्मक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये, जिसपर 15 एम०एम० की पट्टी तथा एल०ई०डी० संकेतक चिन्ह ब्लैक स्पॉट्स पर लगाये जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने रंबल स्ट्रिप, रेडियम स्टीकर/ स्ट्रिप, स्पीड टेबल, कैट आई आदि का प्रयोग करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि एंबुलेंस, हॉस्पिटल की मैपिंग, कैशलैस चिकित्सा आदि हेतु कार्य सुनिश्चित करे।
          जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गए कि माह जनवरी 2026 में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जाना है, जिसमें प्रत्येक तहसील व ब्लॉक स्तर पर संबंधित उपजिलाधिकारी / क्षेत्राधिकारी / खंड विकास अधिकारी द्वारा अधिक से अधिक आमजनमानस की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए आयोजन किया जाना है।
           जिलाधिकारी ने वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन को निर्देश दिए कि जिन स्कूलों के वाहनों की फिटनेस समाप्त है, उन स्कूलो को 31.12.2025 तक अनिवार्य रूप से फिटनेस कराए तथा पालन न करने वाले के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए।
       बैठक में जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, अधिशासी अभियंता (पी०डब्लू०डी०) अजय कुमार, वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन राजेश राजपूत, यीड़ा, एन०एच०ए०आई आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version