कानपुर। कानपुर देहात से एक शर्मशार कर देने वाला वीडियो सामने आया है। अश्लीलता का ऐसा गंदा नाच हुआ की उसने पूरे शिक्षा जगत को ही शर्मसार कर दिया। भोगनीपुर थाना क्षेत्र के क्योटरा बांगर गांव के प्राथमिक विद्यालय में बार-बालाओं का डांस कराया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

स्कूल के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधान के पति, कोटेदार के पति और गांव के कई संभ्रांत लोग भी मौजूद थे। ग्रामीणों ने इस घटना पर नाराजगी जताई है। ग्रामीणों ने कहा कि शिक्षा स्थल पर अश्लील काम होना बेहद शर्मनाक है। वीडियो वायरल होने के बाद पूरे गांव में कार्यक्रम की चर्चा जोरों पर है।

उत्तरप्रदेश के कानपुर देहात में एक शिक्षा के मंदिर में रातभर अश्लीलता परोसी गई। स्कूल में बार-बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए और अभिभावकों के साथ प्रधान पति समेत गांव वालों ने भी जमकर डांस किया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के क्यूटरा बांगर गांव का यह मामला है। यहां पर एक स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित कराया गया। इस कार्यक्रम में आधा दर्जन बार बालाएं बुलाई गई थी। इस कार्यक्रम में प्रधान पति समेत गांव वालों ने स्कूल में बार बालाओं के साथ ठुमके लगाए और खूब अश्लीलता फैलाई। बता दें कि इस स्कूल में दिन में बच्चे पढ़ने के लिए आते है। वहीं, पर रात को बार-बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए।

कानपुर एडीजे ने दिए जांच के आदेश

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कानपुर जोन के एडीजे ने कानपुर देहात एसएसपी श्रद्धा नरेंद्र पाण्डेय को आदेश दिए है। इस पूरे कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग जमकर इस वीडियो को देख रहे है। एसएसपी श्रद्धा नरेंद्र पाण्डेय ने बताया ​कि संबंधित थाना प्रभारी को जांच का आदेश दिया गया है। जांच कर सभी पर कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version