फतेहाबाद/आगरा। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,फतेहाबाद,आगरा में शुक्रवार को मिशन शक्ति फेज-05 के अंतर्गत “नारी एक,रूप अनेक” विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की प्रशासनिक प्राचार्य प्रो. डॉ.अरुणा त्रिपाठी ने नारी के विभिन्न रूपों पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नारी अपने प्रत्येक रूप से समाज को सशक्त करती है।
विभन्न पदों को सुशोभित कर रही स्त्री माँ, पत्नी, बेटी व अन्य रुपों में अपनी भूमिका बखूबी निभा रही है। मिशन शक्ति प्रभारी डॉक्टर वंदना शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि शारदीय नवरात्र में हम देवी के नौ रूपों की पूजा करते हैं, आराधना करते हैं। सदियों से स्त्री विभिन्न रूपों में विभिन्न भूमिकाओं में अपनी प्रभावकारी भूमिका निभाती आ रही है। उसे अपेक्षा है तो केवल सुरक्षा और सम्मान की। कार्यक्रम में विभिन्न छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियाँ दीं। बी०ए०- प्रथम सेमेस्टर की छात्रा संजना ने एक सुंदर कविता प्रस्तुत की।
बी०ए०- तृतीय सेमेस्टर की छात्रा वर्षा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नारी को सम्मान देने की शुरुआत हमें अपने घर से ही करनी होगी। एम० ए०-समाजशास्त्र की छात्रा संतोषी ओझा ने भी अपने ओजस्वी विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी को बालिका/ महिला सुरक्षा शपथ भी दिलायी गई।स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में कार्यक्रम अधिकारी डॉ० राजधारी यादव के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया व एक स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ० तेजेंद्र सिंह यादव, डॉ० आलोक कटारा, डॉ० धनबंती चंचल, डॉ० प्रियंका, डॉ० बेद प्रकाश सिंह डॉ० नेत्र पाल सिंह, श्री प्रवेंद्र सिंह, श्री भरत सिंह, श्री किरोड़ी व समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता