फतेहाबाद/आगरा: पल्टुआपुरा गांव में घूरे पर कूड़ा डालने को लेकर चल रहा पुराना विवाद शनिवार को हिंसक रूप ले बैठा। संघर्ष के बाद निबोहरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पिता–पुत्र को शांतिभंग की धाराओं में रविवार को जेल भेज दिया है, जबकि उसी पक्ष से गोली चलाने वाला आरोपी फिलहाल फरार है।
इंस्पेक्टर निबोहरा जयनारायण सिंह ने बताया कि घटनास्थल से गीतम सिंह पुत्र रतन सिंह और उसके बेटे श्रीभगवान को गिरफ्तार कर शांतिभंग में रविवार को जेल भेजा गया है। वहीं, विवाद के दौरान पत्नी को तमंचे से गोली मारकर घायल करने वाला आरोपी रामेश्वर अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।
गौरतलब है कि पल्टुआपुरा निवासी दाताराम परिवार और पड़ोसी रामेश्वर पक्ष के बीच गांव के पास स्थित घूरे पर कूड़ा डालने को लेकर लंबे समय से तनातनी चली आ रही थी। शनिवार सुबह यह विवाद अचानक बढ़ गया और दोनों परिवार आमने-सामने भिड़ गए। संघर्ष में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई थीं।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





