फतेहाबाद/आगरा: एस आई आर के काम में जुटे फतेहपुर के लेखपाल सुधीर कुमार को शादी की छुट्टी ना मिलने से अवसाद में आकर आत्महत्या किए जाने के मामले में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आवाहन पर फतेहाबाद तहसील मुख्यालय पर सभी लेखपालों ने एक दिवसीय धरना दिया। तथा मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता के साथ-साथ विभिन्न मांग रखी गई इसका ज्ञापन एसडीएम फतेहाबाद को सौंपा गया

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद फतेहपुर में तैनात 2024 बैच के लेखपाल सुधीर कुमार की 26 नवंबर को शादी होनी थी तथा वह मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान के काम में जुड़े हुए थे। इस दौरान उन्होंने छुट्टी के लिए आवेदन किया परंतु से रिजेक्ट कर दिया गया तथा उन पर काम का दावा बनाया गया इस दौरान अवसाद में आकर लेखपाल सुधीर कुमार ने आत्महत्या कर ली।

सुधीर कुमार द्वारा की गई आत्महत्या के बाद उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ में आक्रोश व्यक्त हो गया। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आवाहन पर फतेहाबाद तहसील मुख्यालय पर शुक्रवार को सभी लेखपालों ने एक दिवसीय हड़ताल की तथा धरना प्रदर्शन कर एक ज्ञापन सौंपा । जिसमे उन्होंने मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, मृतक की मां को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता तथा मामले से जुड़े अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।

इस दौरान प्रमुख रूप से रामनरेश त्यागी, सूरजपाल ,दिलीप कुमार, राधा कृष्ण, अमित कुमार ,सचिन कुमार, अनिल कुमार, अभिषेक, कुमारी अलका, कुमारी पूजा ,कुमारी तन्नू , दीपक मौर्य, मोनू बघेल ,रवि गोस्वामी आदि लेखपाल मौजूद रहे।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version