फतेहाबाद/आगरा: चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे एस आई आर प्रतिक्रिया अंतिम दौर में जोड़ पड़ती जा रही है चुनाव आयोग द्वारा तैनात बीएलओ और सुपरवाइजर के साथ- साथ- अब इस प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ अब समाजसेवी भी सहयोग में जुट गए हैं।
ऐसा ही एक नजर ग्राम पंचायत सलेमपुर मुड़िया मैं देखने को मिला समाजसेवी श्रीकांत सिसोदिया विकलांग होते हुए भी लोगों को SIR फॉर्म भरने के लिए प्रेरित कर रहे हैं और घर घर जाकर मतदाताओं को समय पर फॉर्म भरने के लिए प्रेरित कर रहे हैं यह विकलांग कोटेदार कोई और नहीं श्रीकांत सिसोदिया जो कि बूथ नंबर 241 और 240 बीएलओ शिक्षक मनोज कुमार शिक्षक उपेंद्र चौहान कि सहायता में लगे हुए हैं यह विकलांग कोटेदार ऐसे लोगों के लिए मिसाल बने हुए हैं जो अपने हाथ पैरों से अष्टभुष्ट होते हुए भी कार्य करने में लापरवाही नहीं बरतते है।
उन्होंने दोनों बूथो पर लगभग 500 फॉर्म जमा कराए और ग्राम पंचायत निवासियों ने भी उनकी काफी सराहना की हम आपको बताते चलें यह वही दिव्यांग शिक्षक श्रीकांत सिसोदिया हैं जो सरकार की योजना को लोगों तक पहुंचने में हर संभव प्रयास करते हैं और समाज सेवा में हमेशा रुचि रखते हैं और इससे पूर्व सिसोदिया कई बच्चों को निशुल्क शिक्षा देकर उन्हें नेक रास्ता दिखाने का कार्य भी करते आ रहे हैं इस कार्य में बीएलओ उपेंद्र सिंह चौहान और मनोज कुमार के सहायक रहे श्रीकांत सिसोदिया के साथ, शिक्षक जगन्नाथ सिंह, राकेश कुमार, कृष्ण उपाध्याय,मुक्ता मादले , धर्मवती, देवआशीष सिसोदिया आदि मैं भी अपनी भागीदारी निभाई।
- रिपोर्ट सुशील गुप्ता

