फतेहाबाद/आगरा। कस्बा फतेहाबाद के मोहल्ला शिवाजी नगर में इन दिनों बच्चों में पारंपरिक टेसू-झांझी खेल का उत्साह चरम पर है। शाम ढलते ही गलियों में बच्चों की टोली “टेसू राजा बोला, झांझी रानी बोली…” जैसे लोकगीतों से माहौल को गुंजायमान कर रही है।मिट्टी से बने टेसू राजा और झांझी रानी को बच्चों ने फूलों, दीपों और रंगीन कपड़ों से सजाया। इसके बाद बच्चे पुष्पेंद्र, कान्हा,अन्नू, रितु, लवकुश,रुद्रांश गौरी और नमामि शनी, पवन और अभी सोर्या घर-घर जाकर पारंपरिक गीत गाते हुए अनाज, मिठाई और रुपये एकत्र करते दिखाई दिए।

स्थानीय बुजुर्गों का कहना है कि यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है और आज भी नई पीढ़ी इसे पूरे उत्साह के साथ निभा रही है। वही गौरव शर्मा ने बताया यह परंपरा वर्षो से चली आ रही है और आज भी नई पीढ़ी से पूरे उत्साह के साथ निभा रही है उन्होंने कहा कि यह बच्चों में लोग संस्कृत आपसी भाईचारा और सामूहिकता की भावना को बढ़ाता है वही संतोष देवी विमल शर्मा नीलम शर्मा गौरव शर्मा श्वेता चौहान आदि ने बच्चों को पैसे मिठाई अनाज दिया और बच्चे खुश नजर आए।

  • रिपोर्ट – संवाददाता फतेहाबाद
Exit mobile version