फतेहाबाद/आगरा। कस्बा के जूनियर हाई स्कूल रामलीला मैदान में चल रही रामलीला में आज गुरुवार को मथुरा वृंदावन श्री महावीर जी आदर्श रामलीला मंडल के कलाकारों द्वारा प्रभु श्री राम द्वारा कुंभकरण वध और सुलोचना सती की मनोहरी लीलाओं का मंचन किया गया।
प्रभु श्री राम और कुंभकरण के बीच घनघोर युद्ध के मंचन के दौरान रामलीला मैदान में बैठे दर्शकों का उत्साह चरम पर देखा गया रामलीला की शुरुआत लक्ष्मण के मूर्छित से जगने के साथ हुई लंकेश रावण ने गहरी निंद्रा में सो रहे कुंभकरण को जगा कर युद्ध के लिए भेजा। प्रभु श्री राम और कुंभकरण अपनी सेनाओ के साथ रथो पर सवार होकर युद्ध भूमि में उत्तर पड़े दोनों ओर से तीरों की बौछार तलवारों और गदा भालों से सैनिक एक दूसरे से आपस में भिड़े।
प्रभु राम द्वारा कुंभकरण पर किए गए प्ररहार असफल होते रहे लेकिन अंत में श्री राम ने आमोद अस्त्र से कुंभकरण पर प्ररहार कर कुंभकरण का वध कर दिया और कुंभकरण का शीश धड़ से अलग होकर दूर जा गिरा प्रभु श्री राम द्वारा कुंभकरण के वध करने पर पूरा रामलीला मैदान जय श्री राम के जयकारों से गुंजने लगा। रामलीला कलाकारों द्वारा मेघनाथ वध और सुलोचना सती की मनोहारी लीलाओं का मंचन किया गया।
रामलीला मैदान में बड़ी संख्या में दर्शन पहुंचकर रामलीला का आनंद ले रहे हैं वहीं आज भाजपा जिला मंत्री बबीता चौहान ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रभु राम की आरती उतारी इस दौरान रामलीला कमेटी संरक्षक डॉक्टर हरिओम शर्मा मुन्नालाल शर्मा अंतराम पोद्दार अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि प्रकाश शल्या रामलीला कमेटी अध्यक्ष प्रशांत चक अंकित चौहान प्रमोद चौहान राकेश गुप्ता आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता