कार्रवाई न होने से आक्रोशित होकर हुई हमलावर, वीडियो हुआ वायरल

मथुरा (मगोर्रा):थाना मगोर्रा क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला ने पुलिस कार्रवाई न होने से आक्रोशित होकर थाने में ही बवाल काट दिया। महिला ने आरोप लगाया कि उसके परिजनों के साथ हुए लेनदेन और मारपीट के मामले में पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही थी।

महिला गुस्से में थाने परिसर में ईंट उठाकर हमला करने को तैयार हो गई और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर खरी-खोटी सुनाई। महिला ने थाने में तैनात पुलिस पर कार्रवाई के एवज में रिश्वत मांगने और असम्मानजनक मांगें करने का सनसनीखेज आरोप भी लगाया।

यह आरोप महिला ने न सिर्फ थाने के अंदर लगाए, बल्कि सरेआम रोड पर भी जमकर बवाल करते हुए अपना आक्रोश जाहिर किया। महिला के बवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और पुलिस महकमे की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे।

हंगामा बढ़ता देख पुलिस हरकत में आई और महिला को थाने ले जाकर तत्काल एफआईआर दर्ज की गई। बताया जा रहा है कि बवाल के दौरान महिला मानसिक तनाव में आकर बेहोश हो गई थी, जिसे मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पानी पिलाकर होश में लाने की कोशिश की।

फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई का भरोसा दिया है। इस घटनाक्रम से इलाके में पुलिस की छवि पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version