रिपोर्ट : राजू कश्यप

मथुरा।गोवर्धन तहसील के कस्बा सौख के गढ़वाल मोहल्ला निवासी व्यापारी ने दबंगों की धमकियों से परेशान होकर शनिवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई।

जानकारी के अनुसार पीड़ित व्यापारी राजेश लोहिया की गारमेंट्स की दुकान है। आरोप है कि मोहल्ले के ही कुछ दबंग—छैल बिहारी, परमानंद, मुकेश, यस कुमार, हरिओम, शुभम और जीतू—ने उसकी दुकान पर पहुंचकर खुलेआम गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान आरोपियों के हाथ में तमंचा भी दिखाई दिया। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

पीड़ित का कहना है कि उसने तत्काल डायल 112 पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर घर भेज दिया। लेकिन रास्ते में ही दबंगों ने फिर से उसे परेशान किया और घर के सामने जाकर गाली-गलौज करने लगे।

लगातार हो रही दबंगई से तंग आकर व्यापारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगाई और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।


राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

Exit mobile version