मथुरा।जिला कांग्रेस कार्यालय सेठबाड़ा में शनिवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश धनगर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मथुरा समेत प्रदेश में बढ़ते अपराधों और बिगड़ती कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए।


धनगर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार यह दावा करते हैं कि अपराधी या तो जेल में हैं या प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं, लेकिन हकीकत इसके बिल्कुल उलट है। यदि अपराधी प्रदेश से बाहर हैं तो फिर आए दिन लूट, हत्या, बलात्कार और अन्य घटनाएं कैसे हो रही हैं?

उन्होंने कोसीकलां, जो कैबिनेट मंत्री का क्षेत्र है, में लगातार हो रही आपराधिक वारदातों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। साथ ही फिरोजाबाद में 7 वर्षीय बच्ची के साथ हुई घटना पर गहरी चिंता जताई।

जिलाध्यक्ष ने बाढ़ पीड़ितों और किसानों की समस्याओं को भी उठाया और सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इनमें मुख्य रूप से पूर्व महानगर अध्यक्ष विक्रम बाल्मिक, शैलेंद्र चौधरी, उमाशंकर शर्मा, मनोज गोड, अप्रीतम सक्सेना, महेश चौबे, प्रेम शंकर, मोहित चौधरी, ज्ञान सिंह, शाहिद कुरेशी, त्रिलोकीनाथ पांडे, सुरेश शर्मा, अनूप गौतम, सुरेश सिंह, राजेश सिंह, रमेश कश्यप आदि शामिल रहे।


 

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version