🛑 हाईलाइट्स
• मामूली कहासुनी ने ली 10 वर्षीय अजय की जान।
• पिता की हो चुकी है पहले ही मौत, मां दिव्यांग – परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़।
• पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, गांव में सन्नाटा।
रिपोर्ट 🔹सुशील गुप्ता
फतेहाबाद (आगरा)। फतेहाबाद क्षेत्र के गांव कुतकपुर गोला में शुक्रवार दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गई, जब दो किशोरों के बीच हुए मामूली झगड़े ने एक मासूम की जान ले ली।
गांव निवासी अजय उर्फ करुआ (10) पुत्र सुरेश चंद्र और पप्पू उर्फ विष्णु पुत्र मुन्ना लाल भानुप्रताप सिंह त्यागी की परचून की दुकान पर मक्का के भुट्टे से दाने निकाल रहे थे। इसी दौरान अजय के मक्का के दाने चबाकर थूक देने पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई।
इस झगड़े में अजय को गुप्तांगों में गंभीर चोट लगी। परिजन उसे आनन-फानन में कस्बा फतेहाबाद के एक निजी अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही एसीपी अमरदीप और इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
गांव में मातम पसरा हुआ है। बताया जा रहा है कि मृतक अजय के पिता की 10 साल पहले कैंसर से मौत हो चुकी थी। मां अनीता दिव्यांग हैं, जबकि बड़ा भाई अतुल अपने मामा के घर गढ़ी मोहन लाल में रह रहा है।
👉 पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
—