• रविवार रात को एक साथ मोटरसाइकिल पर निकले थे दोनों मृतक
किरावली/आगरा। किरावली थाना क्षेत्र में दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई है। रविवार की रात से लापता चल रहे दो दोस्तों के शव नहर के पास खेत में पड़े मिले। दोनों के पैर बंधे हुए थे। शरीर पर चोट के निशान थे। रंजिश के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है। गुस्साए ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर हंगामा किया।
सोमवार सुबह धनौली माइनर की पटरी के पास खेतों में दो लोगों के शव पड़े हुए थे। हत्या की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दोनों की पहचान कृष्णपाल उर्फ केपी पुत्र लालाराम और नेत्रपाल पुत्र चंद्रभान निवासी अछनेरा के रूप में की गई। उनकी मोटरसाइकिल घटनास्थल से 150 मीटर दूर पड़ी थी।
पुलिस पोस्टमार्टम के लिए लेकर दोनों के शव जाने लगी तभी रास्ते में अछनेरा चौराहे पर ग्रामीणों और परिजनों ने पुलिस की गाड़ी को घेर लिया। उन्होंने शवों को गाड़ी से नीचे उतार लिया। अछनेरा- बिचपुरी-किरावली लिंक मार्ग पर सड़क पर शव रख कर जाम लगा दिया।
सूचना पर डीसीपी अतुल शर्मा पहुंचे और सभी को समझाने का प्रयास किया। जल्द मामले के खुलासे का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन मान गए और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जाने दिया।
डीसीपी और एसीपी को दोनों मृतकों के स्वजन ने बताया कि वह रविवार रात को एक साथ बाइक पर निकले थे। जिसके बाद दोनों वापस नहीं आए। उनके मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया तो वह बंद था। स्वजन को लगा कि किसी परिचित के यहां चले गए होंगे।
परिजनों ने कहा कि उन्हें रंजिश के चलते मारा गया है। उन्होंने यह मांग भी रखी कि इस मामले की जांच थाना अछनेरा पुलिस से कराई जाए, क्योंकि मृतक थाना अछनेरा क्षेत्र के ही रहने वाले थे। पुलिस अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही हत्याकांड की गुत्थी सुलझाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।