फतेहाबाद/आगरा: फतेहपुरसीकरी सांसद राजकुमार चाहर ने रविवार को फतेहाबाद के गांव लालपुरा पहुँचकर गहन मतदाता पुनिरीक्षण अभियान (एसआईआर) को गति देने हेतु बीएलओ, बूथ अध्यक्ष, सेक्टर संयोजक और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ व्यापक जनसंपर्क किया। उन्होंने घर–घर पहुँचकर लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन कराने और दस्तावेज समय पर जमा करने के प्रति जागरूक किया।
जनसंवाद के दौरान सांसद चाहर ने कहा कि निर्वाचन आयोग का यह अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि एक भी पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची से छूटना लोकतांत्रिक प्रक्रिया की कमजोरी है। हमारी जिम्मेदारी है कि हर व्यक्ति का नाम सही तरीके से दर्ज हो।
उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में त्रुटिरहित पंजीकरण चुनाव की पारदर्शिता को मजबूत करता है। इसलिए सभी ग्रामीण आवश्यक प्रपत्र सही तरीके से भरें, तय समयसीमा में दस्तावेज जमा करें और अपने नाम की पुष्टि अवश्य कर लें। जिस मतदाता की जानकारी सही होगी, उसका वोट भी सुरक्षित रहेगा।
सांसद चाहर ने आगे कहा कि लोकतंत्र की असली शक्ति जनता के मतदान में है। चुनाव केवल सरकार तय नहीं करते, बल्कि आने वाले वर्षों की दिशा भी तय करते हैं। इसलिए हम सब मिलकर यह सुनिश्चित करें कि कोई पात्र मतदाता छूटने न पाए।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे बूथ स्तर पर सक्रिय रहकर लोगों की सहायता करें, वृद्धजनों व दिव्यांगों को विशेष सहयोग प्रदान करें और क्षेत्र में सुचारु एवं सफल निर्वाचन प्रक्रिया सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर पूर्व विधायक जितेंद्र वर्मा, कृष्णपाल सिंह, आर.पी. चौहान, सतेंद्र बरुआ, मुन्ना लाल शर्मा, राजेश कुशवाहा, रविन्द्र बघेल, प्रदीप बघेल, बबिता चौहान, योगेश चौहान, राजू लवानिया, राजीव जैन सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





