फतेहाबाद/आगरा ।फतेहाबाद के कान्हा वन गार्डन में आयोजित शिव महापुराण कथा का समापन रविवार को श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस विशेष अवसर पर फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर स्वयं पहुंचे और कथा का श्रवण कर व्यास पीठ को नमन किया।
सांसद चाहर ने कथा वाचक आचार्य बालव्यास विवेक जी महाराज का माला और शॉल भेंट कर सम्मान किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजन समाज को सत्य और संस्कारों की ओर प्रेरित करते हैं।
आचार्य बालव्यास विवेक जी महाराज ने कथा के अंतिम दिन सत्य, भक्ति और सेवा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा—
“जो व्यक्ति धर्म के मार्ग पर चलता है, वह निश्चित रूप से जीवन में शांति और मोक्ष की ओर अग्रसर होता है।”
उन्होंने 12 ज्योतिर्लिंगों की महिमा का भावपूर्ण वर्णन कर उपस्थित श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
कथा के समापन पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पंडाल में उपस्थित रहे और शिव महिमा का आनंद लिया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
पूर्व विधायक जितेन्द्र वर्मा, किसान मोर्चा अध्यक्ष देवेंद्र रावत, चौधरी किशन पाल सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि रवि प्रकाश शल्या, वरिष्ठ भाजपा नेता आनंद गुप्ता, पूर्व सभासद आकाश मैरोठिया, अंकित गुप्ता, आलोक बछरवार, सभासद निखिल गुप्ता, व्यापारी नेता धर्मेंद्र कुशवाहा और राजेश कुशवाहा।
________
रिपोर्ट 🔹सुशील गुप्ता