• चौथ वसूली करने वाला जा रहा जेल, पत्रकार कैसे बना पुलिस पूछताछ में कई बातें आईं सामने
आगरा। एत्माउद्दौला थाना पुलिस के द्वारा चौथ वसूली के आरोप में जिस कथित पत्रकार को पकड़ा गया है पुलिस के द्वारा उससे जब यह पूछताछ की गई कि वह इंटर पास होने पर पत्रकार कैसे बना तो जवाब सुनकर पुलिस भी आश्चर्यचकित हो गई। पत्रकार बनने का रेट सिर्फ तीन हजार रुपये था। आरोपी ने अब तक कहां-कहां वसूली की है। पुलिस यह भी जानकारी कर रही है। साथ ही पत्रकार बनाने वालों को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है।
रामबाग पर ठाकुर जी मिष्ठान भंडार पर फूड इंस्पेक्टर बनकर वसूली के लिए पहुंचने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके द्वारा दुकान से चौथ वसूली की मांग की जा रही थी। पकड़े जाने पर वह खुद को पत्रकार बताने लगा, उसके पास एक आईडी भी मिली। इंस्पेक्टर देवेंद्र दुबे ने पकड़े गए देवेंद्र से पूछा कि कहां तक पढ़े हो तो उसने बताया कि वह 12वीं तक पढ़ा है। उसने एक बिजली की दुकान खोली थी लेकिन उसमें घाटा होने पर उसे बंद कर दिया। उसके बाद उसने चप्पल की बद्दी बनाने का काम करने लगा।
उसने बताया कि एक दिन वह इंटरसिटी से आगरा से दिल्ली जा रहा था। ट्रेन में उसे आरती नाम की महिला मिली, उससे उसकी बातचीत होने लगी। महिला ने उससे पूछा क्या करते हो तो देवेंद्र ने कहा बड़े काम की तलाश में हूं। इसके बाद महिला ने उससे कहा पत्रकार क्यों नहीं बन जाते हो। पत्रकार बनने के लिए सिर्फ तीन हजार रुपये देने पड़ेंगे, उसने बदायूं के एक अनिल यादव नाम के व्यक्ति का नंबर दिया और कहा कि यह आपको पत्रकार बना देंगे। देवेंद्र के द्वारा तीन हजार रुपये देने पर उसे अनिल नाम के व्यक्ति ने आईडी और ब्यूरो चीफ का आई कार्ड दे दिया।
पूछताछ में उसने यह भी बताया कि उसके अंडर में उसने चार संवाददाता और रखे हैं। इंस्पेक्टर का कहना है कि आरती और अनिल को भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। इसके साथ ही देवेंद्र ने अभी तक कहां-कहां वसूली की है। यह भी जानकारी की जा रही है। पत्रकार को छुड़ाने के लिए सिफारिश में एक-दो पत्रकार भी आए थे। इंस्पेक्टर के तेवरों को देखकर वह भाग गए।
आगरा में फर्जी पत्रकारों का आतंक
आगरा में बड़े पैमाने पर फर्जी पत्रकार बताए जाते हैं। पुलिस और प्रशासन में भी उनकी अच्छी पैंठ है। सबसे ज्यादा फर्जी पत्रकार यमुना पार में बताए जाते हैं। कलेक्ट्रेट में भी गेट में घुसते ही कई फर्जी पत्रकार दिखाई देते हैं जिनके हाथ में आईडी लगी होती हैं।
__________