फतेहाबाद/आगरा। डौकी थाना क्षेत्र के ग्राम बिसरना में मामूली विवाद में दबंगों ने एक युवक को जमकर पीट दिया। जिसके चलते हुए घायल हो गया बचाने आए उसके भाई और उसकी मां को भी पीट दिया। जिससे वह तीनों ही घायल हो गए । इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डौकी थाना क्षेत्र के ग्राम बिसारना निवासी ओम पुरी पुत्र सरनाम पुरी के साथ सोमवार दोपहर करीब 12:30 बजे बिना किसी बात को लेकर गांव के ही-चार लोगों ने गाली गलौज कर दी।

जब गाली गलौज से ओमपुरी ने मना किया तो सभी ने मिलकर लाठी डंडों से उसे जमकर पीट दिया। बचाने के लिए आई उसकी मां मीना देवी और भाई को भी पीट दिया। जिसके चलते सभी को चोटें आई। 

इस पूरे मामले का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया । वही पीड़ित ने इसकी तहरीर पुलिस को दी है पुलिस मामले की जांच कर रही है। तथा आरोपियों को तलाश कर रही है।

रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

Exit mobile version