फतेहाबाद/आगरा: कार्तिक के महीने में तुलसी माता का पूजन करने से धन, समृद्धि और अच्छे सौभाग्य की प्राप्ति होती हैl कार्तिक महीने में तुलसी माता के समक्ष दीपक जरूर लगाना चाहिएl
तुलसी माता भगवान विष्णु को बहुत प्रिय हैl तुलसी के बिना भगवान विष्णु का भोग अधूरा माना जाता हैंl तुलसी के पौधे को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता हैl
कार्तिक महीने में फतेहाबाद महिला मंडल की बहनों ने हनुमान बाबा बाह रोड के मंदिर पर तुलसी पूजन कियाl भजन गाए और आरती की और परिक्रमा लगाईl
तुलसा मैया से आशीर्वाद लियाl इस अवसर पर अध्यक्षा- श्रीमती रेनू गुप्ता, मीना गुप्ता, शारदा गुप्ता, अर्चना गुप्ता, अनीता गुप्ता, रेखा गुप्ता, सुनीता गुप्ता, रिंकी श्रीनिवास गुप्ता, राखी गुप्ता, अंजू गुप्ता, पूनम गुप्ता, रजनी गुप्ता, रिंकी गोलस आदि बहने मौजूद रहीl
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता






