• चार दिन से लग रहे किसानों के चक्कर, एक किसान को मिल रहा मात्र एक या दो बोरी डीएपी
फतेहाबाद /आगरा। फतेहाबाद क्षेत्र के किसानों को इस बार डीएपी खाद के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इफको बाजार लिमिटेड बाजिदपुर पर पिछले चार दिनों से खाद लेने के लिए किसानों की लंबी कतारें लगी हुई हैं।
स्थिति यह है कि एक-एक किसान को सिर्फ एक या दो बोरी डीएपी खाद ही उपलब्ध कराई जा रही है। किसानों ने शासन से मांग की है कि पर्याप्त मात्रा में खाद की आपूर्ति कराई जाए, ताकि बुवाई प्रभावित न हो।
संस्था के इंचार्ज विकास यादव ने बताया कि क्षेत्र के अलावा फिरोजाबाद के किसान भी यहां खाद लेने पहुंच रहे हैं, जिससे भीड़ और अधिक बढ़ जाती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि फिरोजाबाद क्षेत्र के किसानों को खाद नहीं दी जा रही है।
संस्था को कुल लगभग 1600 बोरी डीएपी खाद प्राप्त हुई थी, जो सोमवार दोपहर तक समाप्त हो गई।
खाद की सीमित उपलब्धता के कारण किसानों को बार-बार चक्कर काटने पड़ रहे हैं। फिर भी किसानों को संतुष्ट करने का प्रयास किया गया है।किसानों का कहना है कि फसल की बुवाई का समय चल रहा है, ऐसे में खाद न मिलने से उन्हें भारी नुकसान का खतरा है।
🔹रिपोर्ट- सुशील कुमार गुप्ता