📍कान्हा वन गार्डन में शिव महापुराण कथा के तीसरे दिन उमड़ा आस्था का सैलाब
रिपोर्ट 🔹सुशील गुप्ता
फतेहाबाद, आगरा | श्रावण मास में फतेहाबाद कस्बे स्थित कान्हा वन गार्डन में आयोजित शिव महापुराण कथा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। चित्रकूट धाम से पधारे आचार्य बालव्यास पंडित विवेक जी महाराज ने कथा के तीसरे दिन भक्तों को अहम और माया के बंधन से मुक्त होने का मंत्र सुनाया।
“यदि आप भगवान को कुछ अर्पित करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने अभिमान को समर्पित करें।”
— इस वाक्य के साथ आचार्य विवेक जी महाराज ने कथा का भावपूर्ण आरंभ किया।
उन्होंने नारद जी की कथा का उल्लेख करते हुए बताया कि कैसे अहंकार में डूबे नारद जी माया जाल में फंस गए और विश्व मोहिनी से विवाह के मोह में बंदर रूप धारण कर इधर-उधर भागते रहे। अंततः जब भगवान ने अपनी माया हटाई, तब नारद जी को आत्मबोध हुआ और उन्होंने क्षमा मांगकर शिव कथा गाने का संकल्प लिया।

“शिव पुराण की कथा सिर्फ ज्ञान नहीं देती, यह आत्मशुद्धि का माध्यम है। यह अहंकार को मिटाकर ईश्वर से जोड़ती है।”– आचार्य विवेक जी
31 जुलाई, गुरुवार को “रुद्राक्ष महोत्सव” का आयोजन भी उत्साहपूर्वक किया जाएगा।
ओम सुंदरकांड महिला समिति द्वारा क्षेत्र के समस्त धर्मप्रेमियों से शिव कथा का रसपान करने हेतु अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की गई है।
कथा समापन के उपरांत व्यास जी महाराज की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।

इस पुण्य अवसर पर क्षेत्र के अनेक श्रद्धालु प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
जिनमें प्रेमचंद मेरोठिया, शंकर सुमन गुप्ता, हरिओम गुप्ता, शिवदत्त गुप्ता, अनिल गुप्ता, अवधेश गुप्ता, पूर्व सभासद अंकित गुप्ता, आकाश मेरोठिया, सर्वेश गुप्ता, मोहित गुप्ता, संजय अनबारिया, विमलेश मेरोठिया, रेखा गुप्ता, सुजाता गुप्ता, सीता गुप्ता, रेनू अनबारिया आदि सम्मिलित रहे।
