मथुरा।जिलाधिकारी मथुरा के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बाल श्रम उन्मूलन जनपद समिति एवं जिला ट्रांसपोर्ट बाल श्रम एवं जिला स्तरीय बन्धुआ श्रम सतर्कता समिति की बैठक आयोजित की गई। सहायक श्रमायुक्त एम एल पाल द्वारा सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए बाल एवं किशोर श्रम अधिनियम 1986 यथा संशोधित अधिनियम 2016 के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जिसके तहत उनके द्वारा बताया गया की यदि 14 साल से कम आयु के बच्चे से किसी भी नियोजन कार्य नहीं कराया जा सकता है।14 साल से कम उम्र के बच्चों से कार्य करने पर रुपया 20000 से 50000 तक जुर्माना जुर्माना अथवा अथवा 6 माह से 2 वर्ष तक की सजा का प्रावधान है अथवा दोनों। उनके द्वारा यह भी बताया गया की शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा टीम का गठन करते हुए एक  दिसंबर से लेकर के पन्द्रह दिसंबर तक चलाते जा रहे विशेष अभियान के तहत जनपद में कार्यरत बाल श्रमिकों को कार्य से पृथक करते हुए उन्हें पुनर्वासित करने के निर्देश दिए गए हैं। जनपद में अभियान अवधि में फूल 16 प्रतिष्ठानों से 19 बाल श्रमिकों को कार्य से पृथक करते हुए सेवायोजाको के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अब तक की गई कार्रवाई में चिन्हाकित  बाल श्रमिकों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित करने एवं उन बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया। उनके द्वारा यह भी कहा गया की अभियान अवधि में अधिक से अधिक बाल श्रम को चिन्हित कर उनका आर्थिक और शैक्षिक पुनर्वासन कराया जाए। शासन की मंशा के अनुरूप 2027 तक जनपद को बाल श्रम से मुक्त करने हेतु जो भी कार्य हो सकता है उसको किया जाए। बैठक में जिला टास्कफोर्स (बाल श्रम) के नोडल  अधिकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉक्टर अमरेश कुमार द्वारा जनपद में बंधुआ श्रम के लंबित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने के लिए सभी उप जिला  मजिस्ट्रेट को  बैठक करने के लिए कहा गया। बैठक में उपस्थित ईंट भट्ठा एसोसिएशन  के महामंत्री भानु प्रकाश वार्ष्णेय द्वारा भट्ठा पर काम करने वाले श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा हेतु उचित व्यवस्था करने पर सहमति प्रदान की। इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन  के पदाधिकारी अजय सक्सेना द्वारा उद्योगों में बाल श्रमिकों से कार्य नहीं कराये जाने पर अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की ।उनके द्वारा या भी कहा गया की बाल श्रम एक अभिशाप है जिसे हर हाल में रोका जाना चाहिए। बैठक में मुख्य रूप से रामेंद्र कुमार उपायुक्त उद्योग, नागेन्द्र पाल सिंह जिला समाज कल्याण अधिकारी, विकास चन्द्र जिला प्रोबेशन अधिकारी,अनिल अप्रधान क्षेत्राधिकारी सदर, राजेश दीक्षित अध्यक्ष बाल कल्याण समिति,जिला प्रोबेशन अधिकारी, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट से राहुल कुमार,योगेश कुमार,सतीश चंद्र शर्मा, मोहिनी शर्मा ,सुदीपा त्यागी,प्रकाश चन्द श्रम प्रवर्तन अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version