आगरा: आगरा कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सी. के. गौतम ने सभी छात्रों को महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। जिन छात्रों ने उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति (यूपी स्कॉलरशिप) पोर्टल पर अपना आवेदन फाइनल सबमिट कर दिया है, उन्हें 27 दिसंबर 2025 तक महाविद्यालय में उपस्थित होकर अनिवार्य रूप से बायोमेट्रिक सत्यापन कराना होगा।

छात्रवृत्ति इंचार्ज प्रोफेसर संचिता सिंह ने स्पष्ट किया कि इस तिथि के बाद बायोमेट्रिक सत्यापन या अन्य आवश्यक औपचारिकताएं पूरी नहीं करने वाले छात्रों का आवेदन पूरी तरह निरस्त कर दिया जाएगा। महाविद्यालय प्रशासन ने साफ शब्दों में कहा है कि इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित छात्र की होगी और बाद में किसी भी तरह की आपत्ति या अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा।

प्राचार्य प्रो. सी. के. गौतम ने सभी विद्यार्थियों से अपील की है कि वे अंतिम तिथि का इंतजार न करें और जल्द से जल्द छात्रवृत्ति इंचार्ज प्रोफेसर संचिता सिंह से संपर्क करके बायोमेट्रिक सत्यापन की प्रक्रिया पूरी कर लें। उन्होंने चेतावनी दी कि समय पर कार्यवाही न करने पर छात्रवृत्ति से वंचित होने की स्थिति बन सकती है और इसके लिए कोई जिम्मेदारी महाविद्यालय की नहीं होगी।

प्रशासन ने छात्रों से अनुरोध किया है कि वे इस अंतिम अवसर का लाभ उठाएं और अपनी छात्रवृत्ति को सुरक्षित करें।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version