पुलिस कमिश्नर ने किया नंबर जारी 7839860813, सुबह 10:00 बजे से रात 8:00 तक कर सकते शिकायत

आगरा। आगरा कमिश्नरेट में पुलिस कर्मियों की भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार के द्वारा जारी किया गया है। इस नंबर पर लोग पुलिस कर्मियों के द्वारा किसी भी मामले में पैसे मांगे जाने की शिकायत कर सकते हैं। दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गई है।


पिछले कुछ दिनों में आगरा में पुलिस की भ्रष्टाचार की शिकायतें बढ़ी हैं। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी आगरा की पुलिसिंग को लेकर काफी नाराज हुए थे। उन्होंने कहा था कि आगरा की पुलिस पूरे तरीके से निरंकुश हो गई है। पार्टी के पदाधिकारियों ने भी उनसे कहा था थानों पर दलालों का बोलबाला है। पुलिस की जमकर शिकायत की थी।

इधर बीते दिनों डीजीपी भी इस बात को बोल चुके हैं कि आगरा के पुलिसकर्मियों की बहुत शिकायतें हैं। इधर थाने और चौकियों  की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रशांत पोनिया के कार्यालय में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर के भाई को भी नहीं छोड़ा गया।

आरोप है कि एकता चौकी पर चौकी प्रभारी के कहने पर अंडर ट्रेनिंग दरोगा ने उससे भी 15 हजार रुपये ले लिए। दरोगा को निलंबित कर दिया है। चौकी प्रभारी पर कार्रवाई का इंतजार है।

भ्रष्टाचार की शिकायतों को लेकर पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार गंभीर हो गए हैं। पुलिस कमिश्नर, दीपक कुमार द्वारा आगरा पुलिस में नियुक्त पुलिसकर्मियों की भ्रष्टाचार से सम्बंधित शिकायतों को हेल्पलाइन नंबर 7839860813 जारी किया गया है।

पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि यदि कोई भी पुलिसकर्मी किसी भी मामले में आपसे अनुचित धन/रिश्वत की मांग करता है, तो आप सुबह 10 बजे से रात्रि आठ बजे तक इस नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। सूचना देने वाले के नाम को गोपनीय रखने की बात कही गई है।

____________________

error: Content is protected !!
Exit mobile version