चौमुहां।  मथुरा आबकारी विभाग और जैंत पुलिस ने जिलवो शुक्रवार को एनएच-19 पर घेराबंदी कर एक लग्जरी कार से भारी मात्रा में गैर-प्रांतीय शराब बरामद की है। आबकारी टीम और पुलिस ने थाना जैत अंतर्गत कृष्ण वैली के सामने चेकिंग अभियान चलाया था। इसी दौरान हरियाणा की ओर से आ रही एक सिलेटी रंग की हुंडई वरना कार को संदिग्ध मानकर रोका गया। तलाशी लेने पर कार के भीतर से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई।
पुलिस और आबकारी टीम ने कार से कुल 724 बोतलें (543 बल्क लीटर) अवैध मदिरा जब्त की है, जिसमें 154 बोतल ओल्ड मॉन्क रम, 570 बोतल ट्रिपल वन एसीई रम बरामद की गई है। शराब का बाजार मूल्य लगभग 43400 रुपए आंका गया है। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह यह खेप हरियाणा से बिहार तस्करी कर ले जा रहा था। शराब के साथ आरोपी उत्तम कुमार (27 वर्ष) पुत्र धर्मवीर, निवासी ग्राम मदीना, थाना बहुअकबरपुर, जिला रोहतक (हरियाणा) को गिरफ्तार किया गया है।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version