एटा। मा. आयुक्त श्रीमती संगीता सिंह अलीगढ मण्डल अलीगढ द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 24 नवम्बर 2025 को ब्लॉक जलेसर की कस्तुरबा गांधी बालिका विधालय की 09 वर्ष से 14 वर्ष आयु वर्ग की 84 छात्राओं को विशेष टीकाकरण कंप गं एच०पी०वी० टीकाकरण से आच्छादित किया गया।
जिसका प्रतीकात्मक शुभारम्भ माननीय आयुक्त महोदया के द्वारा विधिवत् तहसीन जलेसर प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, जिला क्षय रोग अधिकारी, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जलेसर एवं स्वास्थ्य विभाग क अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर माननीय आयुक्त महोदया द्वारा क्षय रोग क उपचारित किये जा रहे 10 गरीजों को पोषण पोठली का वित्तरण भी किया गया। एच०पी०वी० टीका भविष्य में महिलाओं में होनेवाले सम्भाविक गर्भाशयमुख के कैंसर (सर्वाईकल कैंसर) से सुरक्षित रखने के लिये लगाया जाता है।
- रिपोर्ट – सुनील गुप्ता





