मथुरा। घने कोहरे के चलते यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। थाना बलदेव क्षेत्र में माइलस्टोन 127 के पास आपस में तीन से चार बसें टकरा गईं। टक्कर इतनी भीषण थी कि बसों में आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में करीब पांच लोगों के जिंदा जलने की आशंका जताई जा रही है, जबकि लगभग 50 यात्री घायल हो गए हैं।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और यमुना एक्सप्रेसवे के कर्मी मौके पर पहुंचे। राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर सभी घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि बसों में सवार यात्री कानपुर से दिल्ली की ओर जा रहे थे। घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम थी, जिससे यह हादसा हुआ।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और मृतकों व घायलों की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version