फतेहाबाद/आगरा: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह एक बस और डंपर की टक्कर में 11 यात्री घायल हो गए। यह दुर्घटना सुबह करीब 5:35 बजे किलोमीटर 38+300 पर हुई। सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी फतेहाबाद में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, बालू से लदा एक डंपर (नंबर UP85DT3199) जिसका एक टायर पंचर हो गया था, कठफोरी से आगरा की ओर धीरे-धीरे जा रहा था। इसी दौरान, गाजीपुर से दिल्ली जा रही एक यात्री बस जिसमें लगभग 45 सवारियां थीं, पीछे से डंपर में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। डंपर चालक की पहचान भरतपुर निवासी शकील के रूप में हुई है, जबकि बस के चालक हापुड़ निवासी पवन कुमार और वाराणसी निवासी दीनानाथ थे।
सूचना मिलते ही यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी राजमोहन द्विवेदी और सहायक सुरक्षा अधिकारी सुधीश कुमार शुक्ला मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत राहत कार्य शुरू कराया और घायलों को सीएचसी फतेहाबाद भेजा। सहायक सुरक्षा अधिकारी सुधीश कुमार शुक्ला को घायलों के बेहतर इलाज के लिए सीएचसी फतेहाबाद में तैनात किया गया। शेष यात्रियों को अन्य बसों से उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया।
घायलों में राजेश यादव (आजमगढ़), हिमांशु तिवारी (मऊ), रोबिन गर्ग (मुजफ्फरनगर), हर्ष कुमार (कानपुर नगर), पवन (गाजीपुर), राजेश (गाजीपुर), दिनेश (मऊ), अमित (मऊ), अनीस अंसारी (गाजीपुर), अवन कुमार (गोपालगंज, बिहार) और रजत (चंदौली) शामिल हैं।
दुर्घटनाग्रस्त बस और डंपर को थाना मटसेना भेजा जा रहा है।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





