आगरा: आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे पर थाना किरावली क्षेत्र के गांव महुअर कट के पास रविवार देर रात (19 जनवरी 2026) करीब 11:15 बजे एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। सवाई माधोपुर से अमरूद लादकर लखनऊ जा रही एक पिकअप अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रेलर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप चालक के दोनों पैर केबिन में बुरी तरह फंस गए। चालक करीब आधे घंटे तक वाहन में फंसा रहा, जबकि उसकी जान बाल-बाल बची।
हादसे का विवरण
- घायल चालक: धर्मेंद्र सिंह (पुत्र रणजीत सिंह), निवासी गांव खुड़ियाना, तहसील लक्ष्मणगढ़, जिला अलवर (राजस्थान)।
- परिचालक: सचिन (पुत्र भगवान), निवासी गांव चोमू, मालाखेड़ा, जिला अलवर (राजस्थान)।
- दोनों राजस्थान से अमरूद लोड करके लखनऊ जा रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, महुअर कट पर ट्रेलर न्यू दक्षिणी बाईपास की ओर मुड़ रहा था। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप ने नियंत्रण खो दिया और सीधे ट्रेलर के पिछले हिस्से में जा घुसी। टक्कर के बाद परिचालक सचिन किसी तरह बाहर निकल आया, लेकिन वह भी घायल हो गया। चालक धर्मेंद्र के पैर फंसने से वह बाहर नहीं निकल पाया।
रेस्क्यू ऑपरेशन
हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यवीर सिंह और चौकी इंचार्ज सतीश सोलंकी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। चालक के पैर बुरी तरह फंसे होने के कारण रेस्क्यू मुश्किल था। पुलिस ने कोरई टोल प्लाजा से क्रेन मंगवाई और काफी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला।
- घायल चालक को टोल प्लाजा की एंबुलेंस से सीएचसी किरावली ले जाया गया।
- प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल में शिफ्ट कराया।
- परिचालक सचिन को भी चोटें आईं, उनका इलाज चल रहा है।
यातायात प्रभावित
हादसे के कारण हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात ठप रहा। पुलिस ने क्षतिग्रस्त पिकअप और ट्रेलर को क्रेन की मदद से हटवाकर सड़क साफ कराई, जिसके बाद यातायात बहाल हो सका।





