सबलगढ़/मप्र। भारतीय सैन सैना के तत्वावधान में दिनांक 26 अगस्त 2025, मंगलवार को कैला देवी गार्डन, सबलगढ़ में एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर सेन समाज के दसवीं और बारहवीं कक्षा में 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जाएगा।
इस आशय की जानकारी देते हुए भारतीय सैन सैना के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश श्रीवास ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मंच देकर उनके आत्मविश्वास को बढ़ाना है। उन्होंने सेन समाज के सभी पालकों से आग्रह किया है कि जिनके बच्चों ने अच्छे अंक प्राप्त किए हैं, वे इस सम्मान समारोह में अवश्य भाग लें और बच्चों को साथ लेकर आएं।
कार्यक्रम के लिए पूरे मध्य प्रदेश से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन प्रक्रिया 20 अगस्त 2025 तक जारी रहेगी। आवेदकों को दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, एवं अंकसूची संलग्न कर फॉर्म जमा करना होगा।
प्रदेश अध्यक्ष ने सेन समाज के समस्त लोगों से अपील की है कि इस सम्मान समारोह की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाएं ताकि अधिक से अधिक योग्य विद्यार्थी प्रोत्साहित हो सकें और समाज के अन्य युवा भी इससे प्रेरणा ले सकें।
______________
रिपोर्ट 🔹मुहम्मद इसरार खान, ब्यूरो चीफ मुरैना