खेरागढ़/आगरा। नगर पंचायत चेयरमैन सुधीर गर्ग ‘गुड्डू’ एवं अधिशासी अधिकारी मोहम्मद रजा के निर्देशन में भूमि फाउंडेशन IEC टीम ने विद्यालय में छात्र-छात्राओं को होम कम्पोस्टिंग के महत्व से अवगत कराया।
टीम के सदस्यों ने समझाया कि घरों से निकलने वाले गीले कचरे को सूखे कचरे से अलग करके मिट्टी के घड़े अथवा ढक्कन वाले पात्र में डाला जा सकता है। लगभग 40 से 50 दिनों में यह कचरा पूरी तरह सड़कर पौष्टिक खाद में बदल जाता है, जिसे गमलों, किचन गार्डन और खेतों में उपयोग कर पौधों को प्राकृतिक पोषण दिया जा सकता है। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों के माध्यम से घर-घर तक स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश पहुँचाना रहा।
- रिपोर्ट – गोविन्द पाराशर