ताज प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का भी होगा सम्मान

  • रिपोर्ट – आकाश भारद्वाज

बाह/आगरा। उत्तर भारत के प्रसिद्ध बटेश्वर धाम मेले की पवित्र भूमि आज एक ऐतिहासिक आयोजन की साक्षी बनेगी। जिलापंचायत आगरा एवं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन (ग्रापए) के संयुक्त तत्वावधान में आज बुधवार 29 अक्टूबर 2025 को एक दिवसीय जिला पत्रकार सम्मेलन एवं जल संचय पर संगोष्ठी का भव्य आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा। आयोजन स्थल पर सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं।
इस अवसर पर ताज प्रेस क्लब, आगरा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का सम्मान समारोह भी आयोजित होगा।

🗞️ पत्रकार एकता को नई दिशा

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन आगरा के जिलाध्यक्ष विष्णु सिकरवार ने बताया कि यह पहला अवसर है जब बाह तहसील के बटेश्वर मेले में जिला स्तर का पत्रकार सम्मेलन आयोजित हो रहा है।
उन्होंने कहा — “यह आयोजन पत्रकार एकता को नई ऊर्जा और दिशा देगा। जिलेभर से आ रहे पत्रकार साथियों की उपस्थिति इस एकजुटता का प्रतीक बनेगी।”

💧 जल संरक्षण पर सार्थक पहल

आयोजन में सिविल सोसाइटी ऑफ आगरा द्वारा “जल संचय एवं भूजल स्तर सुधार” पर संगोष्ठी आयोजित की जाएगी, जिसमें उटंगन नदी में जल संरक्षण जैसे विषयों पर विशेषज्ञ मार्गदर्शन देंगे।

🎖️ प्रमुख अतिथि और सम्मानित हस्तियाँ

कार्यक्रम में जिलाधिकारी आगरा अरविन्द मलप्पा बंगारी मुख्य अतिथि होंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगी, जबकि अध्यक्षता पूर्व विधायक डॉ. राजेन्द्र सिंह करेंगे।
मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेंद्र रावत, राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण चौहान (ग्रापए), और विशिष्ट अतिथि के रूप में राजीव सक्सैना, शंकर देव तिवारी, नरेश सक्सेना, डॉ. नरेशपाल सिंह, राकेश आर्य, अनिल शर्मा, शैलेन्द्र कुमार शर्मा एवं मनोज परमार प्रधान मौजूद रहेंगे।

🙌 आयोजन समिति

स्वागताध्यक्ष — श्याम सुंदर पाराशर (पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष)
संयोजक — विष्णु सिकरवार (जिलाध्यक्ष, ग्रापए)
सह-संयोजक — मुकेश कुमार शर्मा (जिला महामंत्री, ग्रापए)

🌺 उत्साह और उम्मीद

स्थानीय पत्रकारों में इस आयोजन को लेकर उत्साह का माहौल है। उम्मीद की जा रही है कि यह सम्मेलन न केवल पत्रकारिता की एकजुटता का संदेश देगा बल्कि जल संरक्षण जैसे जनहित के विषय पर भी नई सोच और प्रेरणा प्रदान करेगा।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version