आगरा। न्यू आगरा थाना परिसर गुरुवार को तनाव का केंद्र बन गया, जब एक अधिवक्ता के साथ कथित अभद्रता (महिला से बदसलूकी) के मामले में तहरीर देने पहुंचे वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। मामला देखते ही देखते उग्र हो गया और थाने के अंदर धक्का-मुक्की, हाथापाई तक पहुंच गया। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अफरा-तफरी और दोनों पक्षों की चीख-पुकार साफ दिख रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों और वायरल वीडियो के अनुसार, एक अधिवक्ता पर महिला से अभद्रता का आरोप लगा था। इसी शिकायत पर कार्रवाई की मांग को लेकर कई वकील थाने पहुंचे। बातचीत के दौरान माहौल गरमा गया – पुलिसकर्मियों ने स्थिति नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन विवाद बढ़ते-बढ़ते कॉलर पकड़ने और धक्का-मुक्की में बदल गया। वीडियो में पुलिस वाले शांत करने की कोशिश करते नजर आते हैं, जबकि भीड़ में तनाव चरम पर है।
थाना प्रभारी और डिवीजन चौकी इंचार्ज तुरंत मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों से बातचीत कर उन्होंने हालात काबू में किए और समझा-बुझाकर वकीलों को वापस भेज दिया। फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है – वीडियो की सत्यता जांच रही है, CCTV फुटेज चेक कर रही है और यह पता लगा रही है कि विवाद किस बिंदु पर भड़का। प्रशासन का साफ कहना है कि कानून-व्यवस्था से कोई समझौता नहीं होगा – तथ्य सामने आने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना आगरा में पुलिस और अधिवक्ताओं के बीच तनाव की नई कड़ी है। पहले भी ऐसे कई विवाद सामने आए हैं, लेकिन यह वीडियो वायरल होने से मामला और गर्म हो गया है। स्थानीय लोग और सोशल मीडिया यूजर्स दोनों पक्षों पर सवाल उठा रहे हैं – क्या पुलिस ने दबाव में काम किया या वकीलों ने हद पार की?





