🔹 एक मजदूर गंभीर रूप से घायल
धिमिश्री/आगरा। शुक्रवार की आज दोपहर शमशाबाद –फतेहाबाद मार्ग पर कस्बा धिमिश्री महादेव मंदिर के पास तेज रफ्तार का भयावह मंजर देखने को मिला, जब एक बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे खड़े दो ट्रैक्टरों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे एक ट्रैक्टर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसके आगे व पीछे के पहिए अलग-अलग हो गए।
हादसे के वक्त सड़क किनारे मकान निर्माण कार्य चल रहा था, जहां बड़ी संख्या में मजदूर काम कर रहे थे, तभी ट्रक बालू के ढेर से टकराकर रुका और मौके पर रखे करीब 150 से 200 सीमेंट के कट्टे नष्ट हो गए। इस दुर्घटना में निर्माण कार्य में लगे मजदूर नीलेश निवासी दिगनेर को गंभीर चोटें आईं, जबकि ट्रैक्टर चालक पोहप सिंह पुत्र रामप्रसाद निवासी बिलाईपूरा बाल-बाल बच गया,
वहीं निर्माणाधीन मकान के मालिक श्यामवीर पुत्र महाप्रसाद निवासी वासबेल को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना पर स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मजदूर को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया, साथ ही क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल किया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और तेज रफ्तार व लापरवाही को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है।पूरा मामला शमशाबाद–फतेहाबाद मार्ग स्थित धिमिश्री महादेव मंदिर के पास का है।
रिपोर्ट -सुशील गुप्ता

