आगरा। तेज रफ्तार वाहनों का कहर एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ। रविवार सुबह थाना जैतपुर क्षेत्र के कमतरी मोड़ के पास बसई खुर्द से कचौरा जा रही एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर चंबल नहर में जा गिरी। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार में चार लोग सवार थे। कमतरी मोड़ पर अचानक चालक का संतुलन बिगड़ गया और वाहन सीधे नहर में समा गया। तेज आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची जैतपुर पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद सभी चारों को नहर से बाहर निकाला। घायलों को तत्काल एंबुलेंस से सीएचसी बाह भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। बाकी तीन का इलाज जारी है।
पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में हादसे का मुख्य कारण तेज रफ्तार और मोड़ पर नियंत्रण खोना बताया जा रहा है। मृतक व घायलों की शिनाख्त की जा रही है तथा परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने कहा कि घटना की विस्तृत जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।





