आगरा। समाजसेवा के क्षेत्र में 17 वर्षों की सतत जनसेवा का गौरवशाली इतिहास रचने वाली संस्था हेल्प आगरा ने सोमवार को अपना 18वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर संस्था ने आम नागरिकों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने हेतु एक नई पहल — “हेल्प जन सुविधा केन्द्र” का शुभारंभ किया।
सुबह 10 से शाम 5 बजे तक खुलेगा नया केंद्र
मोती कटरा स्थित हेल्प आगरा भवन में आयोजित कार्यक्रम में निवर्तमान अध्यक्ष राम सरन मित्तल, वर्तमान अध्यक्ष सुरेंद्र जैन, महासचिव गौतम सेठ, निवर्तमान महासचिव किशन अग्रवाल और समाजसेवी नीतेश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से जन सुविधा केन्द्र का लोकार्पण किया।
यह केंद्र प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा, जहाँ विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन सहित अन्य सरकारी योजनाओं के लिए निशुल्क रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी जाएगी।
रजिस्ट्रेशन के लिए केवल सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क ही लिया जाएगा, जिससे आम नागरिकों को पारदर्शी और सुलभ सेवा मिल सकेगी।
संस्थापक सदस्यों को श्रद्धांजलि और आभार प्रदर्शन
कार्यक्रम के दौरान संस्था के दिवंगत संस्थापक सदस्यों और पदाधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
महासचिव गौतम सेठ ने बीते 17 वर्षों की सेवाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संस्था ने समाज को निशुल्क एवं लागत मूल्य सेवाएँ प्रदान कर जनहित में कई उदाहरण स्थापित किए हैं।
किशन अग्रवाल ने संस्था से जुड़े सभी सहयोगियों, दानदाताओं, डॉक्टरों, सदस्यों और स्टाफ के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा —
“हेल्प आगरा आने वाले वर्षों में भी सेवा की उत्कृष्ट परंपरा को बनाए रखेगी और समाज के प्रत्येक वर्ग तक सहायता पहुँचाने का कार्य करती रहेगी।”
स्थापना दिवस समारोह में रही गरिमामयी उपस्थिति
समारोह में कोषाध्यक्ष नरेश जैन, अजय मित्तल, सुरेंद्र शर्मा, श्रीमती अंजू किशोर, नितिन अग्रवाल, सुवीरा गोयल, राजीव गुप्ता, टी.एन. अग्रवाल, अनिल गोयल (एडवोकेट) और नंदकिशोर गोयल (मीडिया प्रभारी) सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।






