फतेहाबा/आगरा। स्वास्थ्य विभाग फतेहाबाद द्वारा बाढ़ प्रभावित इलाकों में ताबड़तोड़ कैंप लगाए गए इस दौरान सैकड़ो की संख्या में मरीजों का परीक्षण किया गया तथा उन्हें दवा वितरण की गई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर उदय प्रताप सिंह रावल के मुताबिक नगला महावई में कुल मरीज 52 देखे गए जहां 14 मरीजों की जांच की गई। जिसमे बुखार के मरीज 07, रेफर किये गऐ कुल मरीज 02 थे।वही ग्राम भटा की पीपरी में कुल मरीज 72, जिनमे कुल बुखार के मरीज 13 पाए गए।
ग्राम भोलपुरा में कुल मरीज 67,कुल जांच19,बुखार के मरीज11 पाए गए।
यहां कुल 4 मरीज रेफर किए गए।
नेतपुरा नगला देव हंस में कुल मरीज 42, कुल जांच15, बुखार के मरीज4
नगला देव हंस के कोटरा में कैंप में
कुल मरीज 56, कुल जांच 12, बुखार के मरीज 8 पाए गए।वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर उदय प्रताप रावल ने बताया कि यमुना में आई बाढ़ का जल स्तर घटने के साथ ही यमुना किनारे बसे गांव में बेमौसमी बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है इसको ध्यान में रखते हुए गांबो में फेलने वाली बीमारियों की रोकथाम को .स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाकर मरीजों की जांच कर दवा का वितरण कराया जा रहा है।
जिससे ग्रामीणों को .समय से इलाज मिल सके उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि वह अपने घरों के आसपास गंदगी ना होने दें ना ही जल भराव होने दें साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें पानी उबालकर पिए किसी भी प्रकार की बीमारी के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाई जा रहे कैंपों पर जांच करा कर दबा लें।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता