फतेहपुर सीकरी/आगरा। ऐतिहासिक नगरी फतेहपुर सीकरी में स्थित हजरत ख्वाजा मौलाना रुस्तम शाह का 89वां सालाना उर्स मुबारक बड़ी श्रद्धा और अकीदत के साथ मनाया जा रहा है। उर्स का आगाज़ चादरपोशी की रस्म अदा कर किया गया।
दरगाह परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है और उर्स का प्रोग्राम आज शाम को बनाया जा चुका है। बड़ी संख्या में जायरीन और अकीदतमंदों ने दरगाह पहुंचकर चादर और फूल पेश किए तथा अमन-चैन की दुआएं मांगीं। पूरा परिसर ख्वाजा मौलाना रुस्तम शाह जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा।
उर्स के अवसर पर कुरानख़्वानी, मिलाद शरीफ, कव्वाली और लंगर जैसे धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन कमेटी के सदस्यों ने बताया कि उर्स मुबारक कल तक जारी रहेगा, जिसमें दूर-दराज़ से आने वाले जायरीन की बड़ी संख्या में पहुंचने की संभावना है।
रिपोर्ट – दिलशाद समीर