🌱 हरियाली तीज उत्सव ने शहर में भरा उत्साह और ऊर्जा।
रिपोर्ट 🔹मुहम्मद इस्माइल
आगरा। सरस्वती शिशु मंदिर, कमला नगर में राष्ट्र सेविका समिति, पूर्वी महानगर द्वारा 23 जुलाई को हरियाली तीज उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समिति की बहनों ने पारंपरिक हरे परिधानों में सजधज कर नृत्य, सावन और मल्हार गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दीं।

सांस्कृतिक कार्यक्रम और झूलों का आनंद
कार्यक्रम के दौरान बहनों ने पारंपरिक झूलों का आनंद लिया और सावन के गीतों से माहौल को जीवंत कर दिया। विभिन्न रोचक खेलों ने भी सभी को खूब आनंदित किया।
विशेष अतिथियों की उपस्थिति
इस अवसर पर श्रुति सिंघल (विभाग कार्यवाहिका), अरुणा गुप्ता (सह विभाग कार्यवाहिका), मीनाक्षी ऋषि (विभाग संपर्क प्रमुख), रति (प्रान्त सह शारीरिक प्रमुख) और संगीता शर्मा (विभाग व्यवस्था प्रमुख) सहित समिति की अनेक पदाधिकारी और सैकड़ों बहनें उपस्थित रहीं।
संगीता जैन की मधुर मल्हार प्रस्तुति
महानगर व्यवस्था प्रमुख संगीता जैन ने मल्हार गीतों की मधुर प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
संस्कृति से जुड़ाव का संदेश
पूर्वी महानगर कार्यवाहिका मीना गुप्ता ने बताया कि-
“समिति द्वारा हर वर्ष हिंदू त्योहारों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। ये आयोजन न केवल हमारी संस्कृति से जोड़ते हैं, बल्कि महिलाओं को एकजुट भी करते हैं।”
विजेताओं को किया सम्मानित
इस आयोजन में गीता जिन्दल, वंदना, संगीता शर्मा, गुंजन और गरिमा को विशेष सम्मान दिया गया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वालों में शालिनी, वंदना, शीतल, रंजना, आरती, सुनीता, गरिमा, ममता, नूपुर, साधना सिंह, मीनू अवस्थी, नेहा और सीमा का योगदान उल्लेखनीय रहा।
_____________