रिपोर्ट 🔹मुहम्मद इस्माइल

आगरा। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के आह्वान पर जनपद आगरा में 25 जुलाई को काला दिवस मनाया जाएगा। यह दिन शिक्षामित्रों के लिए बेहद पीड़ादायक यादों से जुड़ा है। दरअसल, 25 जुलाई 2017 को सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षामित्रों के शिक्षक पद पर समायोजन को रद्द कर दिया था। उस फैसले के बाद से प्रदेशभर के हजारों शिक्षामित्र आर्थिक तंगी, मानसिक अवसाद और इलाज के अभाव में गंभीर बीमारियों से जूझते हुए अपनी जान गंवा चुके हैं।

जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह छौंकर ने बताया कि सरकार की वादाखिलाफी और संवेदनहीन रवैये के विरोध में शिक्षामित्र शुक्रवार, 25 जुलाई को काली पट्टी बांधकर विद्यालयों में शिक्षण कार्य करेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे शहीद स्मारक, संजय प्लेस पर एकत्र होकर दिवंगत शिक्षामित्र साथियों की आत्मा की शांति के लिए हवन-यज्ञ और कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी जाएगी।

कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा। जिलाध्यक्ष ने सभी शिक्षामित्रों से इस श्रद्धांजलि सभा में भाग लेने की अपील की है।

__________________

Exit mobile version