आगरा। ऑटो में सवारियों से पैसे और मोबाइल लूटने वाले चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चारों ही शातिर बताए जा रहे हैं।
एसीपी अक्षय महादिक ने बताया कि ये शातिर अपराधी पहले ऑटो में सवारी बैठाते थे। उसके बाद रास्ते में मौका मिलते ही मोबाइल और रुपए चोरी कर लेते थे।
पुलिस को चकमा देने के लिए यह गिरोह चोरी में प्रयुक्त ऑटो की छत बदल देता था और नंबर प्लेट पर पानी की बोतल लटका देता था, जिससे वाहन का पंजीकृत नंबर पढ़ा न जा सके। गैंग का सरगना कमल जैन है, जबकि अन्य सदस्य शाहरुख, राजू और मजीद हैं।
इनमें कमल जैन, शाहरुख और मजीद पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं, वहीं राजू पहली बार पकड़ा गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक तमंचा, 11 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। गैंग को पकड़ने में इंस्पेक्टर नीरज शर्मा की अहम भूमिका रही।





