फतेहपुर सीकरी/आगरा। पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगरिया ताजपुर में ग्लोबल हैंडवाशिंग डे की थीम “स्वच्छ हाथ, सुरक्षा के लिए एक साथ मनाया गया। विद्यालय की दुर्गा शक्ति गाइड कंपनी की गाइडस द्वारा सभी छात्र-छात्राओं के हाथ धुलाई व स्वच्छ हाथों के महत्व को बताया । जिनमें शामिल है भोजन करने से पहले, भोजन बनाने से पहले, शौच के बाद , कचरा छूने के बाद आदि।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण यह भी रहा इसमें गाइड ने हाथ धोने की सही प्रक्रिया (हैंड वॉश स्टेप्स) का प्रदर्शन करके दिखाया।
ताकि वे इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना सके।
विद्यालय के प्रधान अध्यापक हीलेंद्र शर्मा ने कहा ” चाहे बड़ी हो या छोटी सी बात बार-बार धोने हैं साबुन से हाथ बीमारी के खिलाफ जंग छिड़ी जीतेंगे मिलकर , सभी के साथ”। विद्यालय की सहायक अध्यापिका व यूनिट लीडर रेनू भारद्वाज ने कहा कि जो लोग नियमित रूप से साबुन से हाथ धोते हैं उनको बीमारियां होने की संभावना अन्य लोगों की तुलना में काफी कम होती है। कार्यक्रम के अंत में सबने मिलकर नारा लगाया।
” हाथ धोने की आदत अपनाएं बीमारियों से छुटकारा पाएं” इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा आवभावक मौजूद रहे ।
- रिपोर्ट – दिलशाद समीर