📍 समाचार सार
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन (ग्रापए) की त्रैमासिक बैठक मौदहा (हमीरपुर) में राष्ट्रीय अध्यक्ष देवीप्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पत्रकार उत्पीड़न, संगठन की मजबूती और 2026 में हमीरपुर में होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा हुई।
जिलाध्यक्ष मनोज त्रिपाठी ने सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया, जबकि मंडल उपाध्यक्ष मुनीर खान ने संगठन में एकजुटता बनाए रखने पर ज़ोर दिया।
बैठक में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवशंकर सिंह का सम्मान किया गया तथा अजय कुमार प्रजापति को जिला मीडिया प्रभारी और नईम अख्तर को जिला सचिव नियुक्त किया गया।
कुरारा, सुमेरपुर, मौदहा, राठ समेत जिलेभर के पत्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
रिपोर्ट 🔹विकास भारद्वाज [स्टेट चीफ यूपी]
JNN: मौदहा/हमीरपुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन (ग्रापए) ने अपने संगठनात्मक विस्तार और पत्रकारों के सम्मान को केंद्र में रखते हुए ऐतिहासिक कदम उठाया है। 2026 में हमीरपुर जनपद राष्ट्रीय सम्मेलन का साक्षी बनेगा। इसकी गूंज मौदहा की त्रैमासिक बैठक में सुनाई दी, जहाँ राष्ट्रीय अध्यक्ष देवीप्रसाद गुप्ता की गरिमामयी अध्यक्षता में पत्रकारिता के वर्तमान और भविष्य पर गहन विमर्श हुआ।
संगठन की शुचिता ही उसकी आत्मा है-
राष्ट्रीय अध्यक्ष देवीप्रसाद गुप्ता ने अपने भावपूर्ण उद्बोधन में संगठन की गरिमा को अक्षुण्ण रखने का संदेश दिया।
“यह गर्व की बात है कि ग्रापए उत्तर से दक्षिण तक पत्रकारों की सशक्त आवाज़ बन चुका है।”- देवी प्रसाद गुप्ता (राष्ट्रीय अध्यक्ष)
सम्मेलन की तैयारी पर हुआ मंथन
बैठक में यह तय हुआ कि नवंबर माह की आगामी बैठक में राष्ट्रीय सम्मेलन की तिथि निर्धारित की जाएगी। जिलाध्यक्ष मनोज त्रिपाठी ने संगठन की कार्ययोजना प्रस्तुत करते हुए कहा कि सम्मेलन की तैयारी अभी से शुरू की जाए, ताकि यह आयोजन ऐतिहासिक स्वरूप ग्रहण कर सके।
संगठन में एकता पर ज़ोर
मंडल उपाध्यक्ष मुनीर खान ने स्पष्ट शब्दों में कहा—“कोई भी सदस्य संगठन से जुड़े पदाधिकारियों या साथियों की आलोचना न करे। संगठन तभी मज़बूत होगा जब हम संगठित रहेंगे।”
अतिथी सम्मान
बैठक के अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवशंकर सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त हरिमोहन चंसौरिया, जिला महासचिव नंदकिशोर यादव, जयशंकर त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष आदित्य त्रिपाठी, सुरेश सिंह, कृष्णकुमार द्विवेदी, देवेंद्र राजपूत और रमेश कुमार ने भी अपने विचार रखे।
नई जिम्मेदारियाँ
सर्वसम्मति से अजय कुमार प्रजापति को पुनः जिला मीडिया प्रभारी और नईम अख्तर को जिला सचिव नियुक्त किया गया।
क्षेत्रभर से पत्रकारों की मौजूदगी
कुरारा, हमीरपुर, सुमेरपुर, मौदहा, मुस्करा, सरीला, राठ और गोहांड के पत्रकारों ने अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराते हुए संगठन की एकजुटता को सुदृढ़ किया।
✨ यह बैठक न सिर्फ संगठनात्मक मजबूती का प्रतीक बनी, बल्कि आगामी राष्ट्रीय सम्मेलन–2026 की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि तैयार करने का संकल्प भी बन गई।
__________________________