फतेहाबाद/आगरा। थाना फतेहाबाद क्षेत्र के छतरिया पुरा गांव के पास मंगलवार सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार फतेहाबाद से सवारी लेकर पारौली सिकरवार जा रहा टेंपो अचानक सामने से आ रहे खाद भरे ट्रैक्टर से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए और ट्रैक्टर के आगे के दोनों टायर टूटकर सड़क पर बिखर गए।
ग्रामीणों ने बताया कि टक्कर की आवाज सुनकर पूरा इलाका दहल गया और लोग मौके पर दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने किसी तरह टेंपो में फंसी सवारियों को बाहर निकाला और एंबुलेंस व पुलिस को सूचना दी।
हादसे में करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में राम अवतार पुत्र बदन सिंह निवासी पारौलीसिकरवार, माता प्रसाद, तथा ऑटो चालक छोटू पुत्र सोंती प्रसाद सहित तीन अन्य शामिल हैं। सभी को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, जहां गंभीर रूप से घायल लोगों को आगरा रेफर कर दिया गया।
सूचना मिलते ही थाना फतेहाबाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और ट्रैफिक को हटवाकर सड़क को खुलवाया। ट्रैक्टर चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर तथा टेंपो को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता