फतेहाबाद/आगरा: क्षेत्र में शनिवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पहली घटना थाना फतेहाबाद क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, कुवेरपुर से मजदूरों को लेकर एक टेंपो (छोटा हाथी) बसई अरेला की ओर जा रहा था। टेंपो में कुल नौ लोग सवार थे। जैसे ही वाहन अरनोटा पुल के पास पहुंचा, तभी दूसरी गाड़ी को ओवरटेक करते समय उसका पिछला पहिया निकल गया। इससे टेंपो पलट गया और उसमें सवार जयमाला, जूली, रचना देवी और जमीला घायल हो गईं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

दूसरा हादसा थाना डौकी क्षेत्र में हुआ। नरि निवासी शंकर लाल अपनी पड़ोसी रज्जो देवी पत्नी कुंवरपाल सिंह को दवाई दिलाने के लिए बाइक से सीएचसी फतेहाबाद जा रहे थे। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हनुमान मंदिर के पास अंडरपास से अचानक आई एक बाइक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। इसमें शंकर लाल और रज्जो देवी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को सीएचसी फतेहाबाद भेजा, जहां से उन्हें हालत गंभीर होने पर आगरा रेफर कर दिया गया।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version