फतेहाबाद/आगरा। कस्बा फतेहाबाद में शारदीय नवरात्रि की धूम मची हुई है जहां एक ओर दुर्गा पूजा पंडालो में धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं वही सुबह शाम दुर्गा पूजा पंडालो में होने वाली माता की आरती में बड़ी संख्या में मां के भक्त भाग ले रहे हैं और पूजा अर्चना कर मां की आराधना करते देखे जा रहे हैं

वहीं मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ देखी जा रही है भक्तों द्वारा मां के दरबार में हवन पूजन मां की आराधना कर मां का आशीर्वाद ले रहे हैं वहीं भक्तों द्वारा जगह-जगह पर विशाल भंडारे के आयोजन किए जा रहे हैं वहीं 28 सितंबर को चौराया मोहल्ला स्थित बगिया दुर्गा पूजा पंडाल में भक्तों द्वारा विशाल भंडारे और देवी जागरण का आयोजन कराया जाएगा।

यही नहीं बजरिया स्थित समाज सेवी उत्तमचंद ज्वेलर्स के निवास पर चल रहे दुर्गा पूजा पंडाल में भी विशाल भंडारा और रात्रि देवी जागरण का आयोजन किया जा रहा है वही आज बजरिया में मां के भक्तों द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जो देर रात्रि तक चला भंडारे में बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version