फतेहाबाद/आगरा। कस्बा फतेहाबाद में शारदीय नवरात्रि की धूम मची हुई है जहां एक ओर दुर्गा पूजा पंडालो में धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं वही सुबह शाम दुर्गा पूजा पंडालो में होने वाली माता की आरती में बड़ी संख्या में मां के भक्त भाग ले रहे हैं और पूजा अर्चना कर मां की आराधना करते देखे जा रहे हैं

वहीं मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ देखी जा रही है भक्तों द्वारा मां के दरबार में हवन पूजन मां की आराधना कर मां का आशीर्वाद ले रहे हैं वहीं भक्तों द्वारा जगह-जगह पर विशाल भंडारे के आयोजन किए जा रहे हैं वहीं 28 सितंबर को चौराया मोहल्ला स्थित बगिया दुर्गा पूजा पंडाल में भक्तों द्वारा विशाल भंडारे और देवी जागरण का आयोजन कराया जाएगा।

यही नहीं बजरिया स्थित समाज सेवी उत्तमचंद ज्वेलर्स के निवास पर चल रहे दुर्गा पूजा पंडाल में भी विशाल भंडारा और रात्रि देवी जागरण का आयोजन किया जा रहा है वही आज बजरिया में मां के भक्तों द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जो देर रात्रि तक चला भंडारे में बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता
Exit mobile version